फतेहपुर। जिले में चौथे चरण के तहत आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने की कवायद लगातार जारी है। स्वीप के अंतर्गत स्टेट आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने जूम मीटिंग में वेबिनार के माध्यम से युवाओं को जहां शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया वहीं बुजुर्गों व असहायों की मदद करने की भी अपील की।
डा. अनुराग श्रीवास्तव ने फतेहपुर बनेगा तभी महान, जब हम करेंगे शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। उन्होने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करें। चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। ईमानदार छवि के प्रत्याशियों को जिताकर जिले को विकास की ओर ले जाने का काम करें। उन्होने आहवान किया कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनकर मतदान करें। उन्होने सभी को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई।