पूर्णिमा पर ओम घाट में हुई गंगा आरती – भक्तों ने किया दीपदान-23 फरवरी को मतदान करने के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिंपल ने पूर्णिमा पर ओमघाट में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गंगा आरती का आयोजन किया। जिसमें गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष समेत गंगा आरती में शामिल गंगा भक्तों ने 23 फरवरी को मतदान करने का संकल्प लिया।
गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि आगामी 23 फरवरी महापर्व के रूप में होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है। गंगा बचाओ सेवा समिति ने आए हुए सभी गंगा भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज, गायत्री परिवार के डा. आरपी दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण, रोली शरन, अभय राज शरण, विनय गुप्ता फौजी, मनोज सोनी, सुनीता गुप्ता, नीरू श्रीवास्तव, माया गुप्ता, किरण गुप्ता, अर्चना, वंदना गुप्ता, जय प्रकाश सिद्धराज, राजदीप यादव, राम प्रकाश सिंह, ज्ञान चंद गुप्ता आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.