एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी का 24 घंण्टे मे किया खुलासा– मुन्ना बक्श

दो लाख 40 हजार नगदी व जेवर बरामद

 

कमासिन-बाँदा। एसओजी टीम व थाना कमासिन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कमासिन कस्बे हुई चोरी का 24 घण्टे के भीतर किया खुलास।
दिनांक 19.फरवरी को थाना कमासिन के विनय स्वीट हाउस के पास सिद्धार्थ गौतम के घर हुई थी चोरी चोरी के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा टीम का किया गया था गठन परिवार के शादी समारोह में जाने पर घर के सूनसान होने का फायदा उठाकर अभियुक्त ने घर से उडाये थे नकदी और जेवरात।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 02 लाख 40 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवरात बरामद ।
सीसीटीवी की मदद् से कड़ी मेहनत कर किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाही के क्रम में एसओजी व थाना कमासिन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19 फरवरी को थाना कमासिन क्षेत्र में हुई चोरी का 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए चोरी किए गए माल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब हो कि विगत दिनांक 19.02.2022 को थाना कमासिन क्षेत्र के कस्बे में सिद्धार्थ गौतम के घर चोरों ने घर को सूनसान पाते हुए नकदी व सोने चांदी के जेवरात उड़ा दिए थे जिसकी सूचना पर थाना कमासिन पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन घटना के जल्द खुलासा के निर्देश दिए गये थे । पुलिस टीम द्वारा घटना का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए वादी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद् से अभियुक्त की पहचान की गई कड़ी मसक्कत के बाद अभियुक्त को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई तो अभियुक्त दीपक पुत्र सुखराम निवासीसिंहवाहिनी गेट कस्बा थाना कमासिन जिला बाँदा ने चोरी करने की घटना को स्वीकार किया अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए रुपये व सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए बरामद किए गये।
चोरी किए गए रुपये 02 लाख 40 हजार 04 चूड़ी पीली धातु
02 कान की झुमकी पीलीधातु01 अगूंठी पीली धातु 02 टप्स पीली धातु एक चैन पीली धातु 05 चूड़ी सफेद धातु एक पायल सफेद धातु बरामद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.