रायबरेली। संदीप विश्कर्मा (ज़िला संवाददाता) रही ब्लाक में ग्राम सभा जगदीशपुर में सन 2011 में सचिवालय का निर्माण 25 लाख की लागत से कराया गया था। जो कि आज खंडहर में तब्दील हो चुका है और उस खंडहर में अराजक तत्वों ने अय्याशी का अड्डा बना रखा है सचिवालय में ना तो कोई दरवाजा ना ही बिजली न हीं पानी की व्यवस्था है। 8 वर्षों में ही 25 लाख की लागत से बना हुआ सचिवालय खंडहर बदल गया इससे साफ ज़ाहिर होता है कि निर्माण कार्य में किस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया गया होगा इस सचिवालय में ग्रामीणों की माने तो एक-दो बारही जन सभा बुलाई गई उसके बाद आज तक कोई जनसभा नहीं हुई। इस बारे में पुछे जाने पर वर्तमान प्रधान का कहना है कि हमें इस सचिवालय से कोई मतलब नहीं यह सचिवालय ही गलत बन गया है यह सचिवालय गांव में होना चाहिए था ना कि गांव से बाहर उसर मे प्रधान ने बताया कि गाँव से बाहर होने के कारण इसका रख रखाव नही हो पा रहा है और एकांत में होने के कारण सचिवालय अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ है प्रधान द्वारा कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी।