बहुजन भारत के राष्ट्रीय महासचिव का हुआ स्वागत

फतेहपुर। बहुजन भारत के राष्ट्रीय महासचिव व सेवानिवृत्त आईएएस चिंतामणि का जनपद आगमन हुआ। समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वजातीय बंधुओं की बैठक से पूर्व उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होने समाज के लोगों का आहवान किया कि विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को जिताने का काम किया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए चिंतामणि ने कहा कि अब बहुजन समाज पार्टी अपने मिशन से भटक गई है। बहुजनों का उपयोग वोट मात्र के लिए कर रही है। बताया कि बहुजनों के हित के लिए बहुजन भारत संस्था बनाई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुलावे पर उनसे मिले और उनको मिशन से अवगत कराया। अखिलेश यादव ने मिशन को गंभीरता से लेते हुए सरकार बनने पर बहुजन भारत द्वारा दिए गए सुझाव पत्र की मांगों को लागू करने की बात कही। तभी राष्ट्रीय नेतृत्व ने सपा को समर्थन करने का निर्णय लिया। उन्होने आहवान किया कि एकजुट होकर 23 फरवरी को होने वाले मतदान में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया जाए। सभा का संचालन कर रहे दीपक कुमार डब्लू ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनया गया संविधान खतरे में है। कुछ लोग इसे मिटाना चाहते हैं। इसलिए सभी को एकजुट होकर अखिलेश यादव के साथ आना है। अनूसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राज कुमार दिवाकर ने कहा कि आने वाले समय में अपना व अपने परिवार का भविष्य बचाना है तो अखिलेश यादव को जिताना होगा। बैठक में गुलजारी लाल, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश कुमार, सुशील कुमार, चुन्नीलाल, रामभवन चौधरी, सुखराम, कल्लू, बाबू अवधेश कुमार, नंद कुमार, फूलचंद्र चौधरी, राम औतार, राम सजीवन भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.