मतदान कर्मियों के लिए आरक्षित होंगे 10 फीसदी बेड – जरूरत पड़ने पर 10 मिनट से कम समय में हर मतदान केंद्र तक पहुंच सकेगी एंबुलेंस – सभी मतदान केंद्रों पर मेडिसिन किट, मॉस्क, सेनेटाइजर और दस्तानों की रहेगी व्यवस्था

फतेहपुर। कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से कदम-कदम पर संक्रमण से बचाव की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद यदि किसी की तबियत बिगड़ती है तो हर मतदान केंद्र तक 10 मिनट से कम समय में एंबुलेंस पहुंच सके ऐसी व्यवस्था की गई है। जिले में 23 फरवरी को मतदान होना है।
बताते चलें कि जिले में 1402 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 5600 कर्मचारी बूथ हैं और 2942 कर्मचारी रिजर्व में हैं। शासन के निर्देश पर मतदान के दौरान मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. एसपी जौहरी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क पर आशा और एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। हेल्प डेस्क के जरिए मतदाताओं के थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके साथ ही मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने के लिए दस्ताने दिए जाएंगे। डा. एसपी जौहरी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में सभी विभाग सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में जुटे हुए हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग को भी बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। मतदान के दिन 23 फरवरी को सभी स्वास्थ्य इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चुनाव कर्मियों के लिए 10 फीसदी बेड रिजर्व रखे जाएंगे। एम्बुलेंस 108 और एएलएस को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ी तो एंबुलेंस 102 की भी सेवाएं ली जा सकेंगी। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मॉस्क, सेनेटाइजर और दस्ताने पहुंचा दिए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें भी क्षेत्र में रहेंगी। चुनाव कर्मियों के लिए मेडिसिन किट के साथ ही अतिरिक्त किट भी रखी गई हैं।
इनसेट-
सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें: सीएमओ
फतेहपुर। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी मॉस्क लगाकर मतदान केंद्र पहुंचें और एक-दूसरे से दो गज की सुरक्षित दूरी का पालन करें। यदि किसी मतदाता को मॉस्क की जरूरत होगी तो कोविड हेल्प डेस्क से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही हर मतदाता को दस्ताने दिए जाएंगे। दस्ताने पहनकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव कर्मी और मतदाता कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों के सुरक्षित रहने में मदद करें। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
इनसेट-
मतदान केंद्र पर रहेगी थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था
फतेहपुर। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि हर मतदान केन्द्र पर अनिवार्य रूप से मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग के साथ हाथों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आशा और एएनएम संभालेंगी। जरूरत के हिसाब से मतदाताओं को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीच यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति मतदान करने आता है तो उसे पीपीई किट मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा लक्षण युक्त मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर अलग बूथ का इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा।
इनसेट-
बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी व्यवस्था
फतेहपुर। मतदान के दौरान बड़ी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट निकलेगा। हर मतदाता को जो दस्ताने दिए जाएंगे उन्हें एक पॉलीबैग में बंद करके नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा। जहां से उसे बायो मेकिडकल वेस्ट निस्तारण के लिए ले जाया जाएगा। कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसके निस्तारण की जिम्मेदारी नगर पालिका और नगर पंचायत को सौंपी है। मतदान के अगले दिन यानी 24 फरवरी को बायोवेस्ट का निस्तारण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.