जाम का मुख्य कारण बनते जा रहे।शहर में अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंड।

 

 

रायबरेली।संदीप विश्कर्मा (ज़िला संवाददाता) सिविल लाइन चौराहे के पास स्थित RKBK पेट्रोल टंकी को ही बना डाला टेंपो स्टैंड जिससे आए दिन ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है और लोगों को घंटों जाम में फसे रहना पड़ता है वहीं टंकी पर तेल लेने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और आए दिन ग्राहकों और टेम्पो चालकों के बीच झगड़ा होता है।आपको बताते चले कि आर के बी के पैट्रोल पम्प लखनऊ इलाहाबाद हाइवे पर स्थित हैं जो कि रायबरेली के मुख्य चौराहे सिविल लाइन ट्रैफिक बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद भी यातायात पुलिस द्वारा कोई भी कारवाई नहीं होती टंकी के कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि हम लोग आए दिन इन को भगाते रहते हैं। फिर भी यहीं स्टैंड बना रखा है। टेंपो ऑटो मैजिक एवं बसें भी यहीं से सवारियां भरा करती हैं जिसके कारण हाईवे पर जाम लग जाता है। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है क्योंकि ये अवैध रूप से चल रहे टैक्सी अड्डे को बाहुबलियों का संरक्षण प्राप्त है जो कि इनसे गुंडा टैक्स लेकर अड्डा चलवाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.