फतेहपुर। विधानसभा चुनाव निष्पक्षता के साथ हो सके व सभी निर्भीक होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए सड़कों से लेकर बूथों तक खाकी का सख्त पहरा रहेगा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निष्पक्षता के साथ विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अब तक 30 हज़ार से अधिक लोगों को पाबंद किया है। असलहों को जमा कराए जाने के साथ ही निरोधक कार्रवाई, गैंग स्तर गुंडा एक्ट, हिस्ट्रीशीट सहित अन्य कार्रवाई की गई है। बूथों की सुरक्षा के लिए 578 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 5651 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों के अलावा 4099 होमगार्ड 84 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स व अन्य राज्यों के पुलिस बल व एक कंपनी व दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है।
इनसेट-
बसों को ढूंढने में पार्टियो को आया पसीना
फतेहपुर। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद अव्यवस्था हावी रही। पार्टियों के लिए आरक्षित बसों को ढूंढने में दल के लोगों को पसीना बहाना पड़ा। बसों को ढूंढने के लिए कार्मिक मतदान सामग्री लेकर एक ओर से दूसरे ओर चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए।
इनसेट-
ड्यूटी कटवाने के लिए करती रही मिन्नतें
फतेहपुर। मतदान कार्यों में ड्यूटी लगाए गए कर्मी अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए विज्ञान भवन में अंतिम क्षण तक हार मानने के लिये तैयार नहीं थे। पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल विज्ञान भवन में अफसरों के निरीक्षण के दौरान भी महिला एवं पुरुष कर्मी अपने-अपने कारणों का हवाला देते हुए ड्यूटी कटवाने के लिए अफसरों की मिन्नतें करते हुए दिखाई दिए।
Prev Post