बुजुर्गों व असहायों को मतदान केंद्र पहुंचाने में करें मदद – युवा मतदाताओं को दिलाई शत-प्रतिशत मतदान की शपथ
फतेहपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत स्टेट आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने निखार वूमेंस ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में डा. माधुरी साहू के संयोजकत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्होने महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए बुजुर्गों व असहायों को मतदान केंद्र पहुंचाने में मदद करने का आहवान किया। उन्होने सभी को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
डा. माधुरी साहू ने महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर, मेहंदी, हस्ताक्षर व सखी की फ़तह अभियान चलाया। डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी से आने वाली 23 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान हेतु निवेदन किया। यह भी कहा कि बुजुर्गों व असहायों को मतदान केंद्र तक पहुचाने में सहायता करें क्योंकि फतेहपुर बनेगा तभी महान जब हम करेंगे शत प्रतिशत मतदान। कोविड के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनकर मतदान करें। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। उन्होने कहा कि युवा किसी भी देश की धड़कन होते हैं इसलिए लोकतंत्र के महायज्ञ में युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर दुर्गा देवी, मधु पाल, रोशनी गुप्ता, श्रुति सोनी, कोमल देवी, विभा गुप्ता सहित कई बालिकाएं उपस्थित रही।