मतदान करने प्रयागराज से आए छात्र, मुद्दा रहा रोजगार

अमौली/फतेहपुर। चौथे चरण के चुनाव में जहानाबाद विधानसभा के अमौली क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गई। जो शाम तक रहीं। युवाओं ने रोजगार, विकास एवं सुरक्षा को मुद्दा बनाकर वोट किया। इससे महिलाएं एवं बुजुर्ग भी अछूते नहीं रहे। लोकतंत्र के इस पावन पर्व का हिस्सा बनने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों ने जनपद वापसी की। जहानाबाद के अमौली निवासी अमन दीप सचान ने बताया कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्हें प्रयागराज से आकर लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार, प्रदेश में बड़ रही बेरोजगारी, किसान हित, विकास एवं सुरक्षा के मुद्दे को ध्यान में रखकर मतदान किया है। छात्र समीर ने बताया कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं और लोकतंत्र के इस पर्व में पहली बार मतदान किया है। ताकि सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। रोजगार, सुरक्षा एवं विकास भी उनका मुद्दा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.