दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसे एक युवक व उसकी मासूम बेटी की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त असदुललाह (35) और सफिया (आठ) के रूप में हुई है। असदुल्लाह की दूसरी बेटी जुनैरा (पांच) भी नीचे गिरी जिसे नीचे खड़े लोगों ने लपक लिया। लेकिन उसकी टांग टूट गई। इस पूरे वारदात को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का दावा है कि असदुल्लाह ने बच्चियों को नीचे फेंककर खुद भी छलांग लगा दी। हालांकि पुलिस इस थ्योरी से साफ इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि छत पर खेल रही सफिया किसी तरह चौथी मंजिल की रेलिंग में फंसकर लटक गई। जुनैरा ने देखा तो वह बहन को बचाने के चक्कर में वहां गई और वह भी नीचे लटक गई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर असदुल्लाह भी वहां पहुंच गया।
पहले सफिया नीचे गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रेलिंग में फंसी जुनैरा नीचे गिरी तो लोगों ने उसे लपक लिया। पिता दोनों बच्चियों को बचाने के चक्कर में खुद भी नीचे गिर गया। हालांकि नीचे खड़े लोगों ने उसे भी पकड़ने का प्रयास किया, जिससे एक युवक जख्मी हो गया। पुलिस बच्चों को फेंककर आत्महत्या की बात से इनकार कर रही है। परिवार भी आत्महत्या और बच्चों को नीचे फेंकने की बात से इंकार कर रहा है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
मंगलवार रात करीब 10.45 बजे अचानक लोगों ने देखा कि असदुल्लाह के मकान की चौथी मंजिल स्थित छत की रेलिंग पर एक बच्ची लटकी है। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता रेलिंग पर लटकी सफिया नीचे गिर गई। अभी लोग ऊपर ही देख रहे थे कि छोटी बेटी जुनैरा भी नीचे आ गिरी उसे लोगों ने लपक लिया। इस बीच लोगों ने देखा कि असदुल्लाह भी वहां लटका था। लोगों ने उसे पीछे रहने के लिए कहा लेकिन वह भी नीचे गिर गया। स्थानीय लोग तीनों को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां असदुल्लाह व उसकी बेटी सफिया को मृत घोषित कर दिया गया।
असदुल्लाह ने आत्महत्या की या वह हादसे का शिकार हो गया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हादसे की बात कर रही है। वहीं परिवार भी इसे महज हादसा ही बता रहे हैं। दूसरी ओर पड़ोसियों का कहना है कि छत पर काफी ऊंची बाउंड्री हुई है। ऐसे में वहां से बच्चों के खुद गिरने का सवाल नहीं होता है। मामला कुछ और है। असदुल्लाह रिश्तेदार इरफान ने बताया कि परिवार में किसी भी तरह का विवाद नहीं था। सभी खुशी-खुशी रहते थे। यह महज एक हादसा है।
असदुल्लाह के परिवार में एक साथ दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है। कुछ दिनों पूर्व असदुल्लाह के पिता जब्बार की मौत हो गई थी। असदुल्लाह की पत्नी निशा तो रोते-रोते बार-बार बेहोश हुए जा रही थी। उसने पति के अलावा अपनी बड़ी बेटी को भी खो दिया है। वहीं कुछ परिजनों ने हादसे में जुनैरा की जान बचने पर शुक्र अदा किया है। बुधवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों के शव घर पहुंचे घर में चीखना-पुकारना मच गया। दिनभर असदुल्लाह के घर के बाहर लोगों का तांता लगा रहा।