यूपी के बाराबंकी में कमरे में फैली आग से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 10 वर्षीय बालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी को सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इस दर्दनाक घटना से कोहराम मचा है। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से, इसकी जांच की जा रही है।
घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापगंज में हुई। प्रतापगंज निवासी रामसिंह गौतम पुत्र आशाराम की पत्नी सरोज व 10 वर्षीय पुत्र शिवम, 7 वर्षीय पुत्र राज व 2 वर्षीय पुत्री रिषा के साथ बने कमरे में सो रही थी तथा रामसिंह अपने ससुर रामपाल के साथ घर के बाहर हाते में सो रहा था। रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे पत्नी एव बच्चों के चिल्लाने पर उसकी नींद टूटी तो देखा कि कमरे से आग की लपटें निकल रही थी। यह देख वह जोर से चिल्लाने लगा। अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर आग की लपटों में झुलसी पत्नी सरोज, पुत्र शिवम, राज व पुत्री रिषा को बाहर किया।