15 मार्च को तीनों तहसीलों में पंचायत करेगी भाकियू – किसानों की समस्याएं हल न हुई तो होगी आर-पार की लड़ाई: राजेश
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की समस्याएं हल न हुई तो आर-पार की लड़ाई होगी। किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 15 मार्च को जनपद की तीनों तहसीलों में पंचायत की जाएगी।
नहर कालोनी के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने शिरकत की। बैठक में उपस्थित किसानों ने अपनी-अपनी समस्याओं से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि जिले के किसानों की तमाम समस्याएं हैं। बिजली, पानी व खाद की किल्लत से किसान जूझ रहा है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 15 मार्च को जनपद की तीनों तहसीलों पर महापंचायत लगाई जाएगी। इसके बावजूद किसानों की समस्याएं हल न हुई तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, ज्ञान सिंह, दीपक गुप्ता, महेंद्र सिंह भदौरिया, सोनू सिंह, मुन्ना शेख, केपी सिंह, नागेंद्र यादव, जय सिंह यादव, कप्तान सिंह यादव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।