नौकरी के नाम पर 15 साल की लड़की का 50 हजार में कर दिया सौदा

राजस्थान के कोटा पुलिस ने लड़कियों को बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्यामसुंदर राणा उर्फ शंकर पात्रा (41) मूल रूप से पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के अठागी थाना गोपिवल्लवपुर का रहने वाला है। ये तस्कर लड़कियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लाता था। फिर दलालों के जरिए 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए में लड़कियों का सौदा कर देता था। हाल ही में उसने उड़ीसा की रहने वाली 15 साल की लड़की का 50 हजार रुपए में सौदा किया था। उसकी बपावर में 24 साल के युवक से शादी करवाई थी।

बदमाश इतना शातिर है कि उसने लड़की व लड़की की खरीद-फरोख्त करने वालों को भी अपना नाम शंकर बताया। पहचान उजागर ना हो इसलिए उसने आधार कार्ड में छेड़छाड़ की। एडिट करके फर्जी नाम पते पर खुद का फोटो लगाकर आधार कार्ड बना लिया। इतना ही नहीं उसने पीड़ित लड़की के नाबालिग होने पर उसके बालिग दिखाने के लिए आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ को एडिट कर दिया। जिससे लड़की बेचने में दिक्कत ना हो।

SHO बपावर भंवर सिंह ने बताया 17 फरवरी को उड़ीसा की रहने वाली 15 साल की युवती ने थाने में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। उसे शंकर नाम का एक व्यक्ति कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर कोटा ले आया। 15 फरवरी को बारां निवासी देवकरण से मिलकर बपावर गांव के रहने वाले सत्यनारायण के पास लेकर पहुंचा।

तीनों ने मिलकर बपावर गांव के रहने वाले 24 साल के कुंजबिहारी से 50 हजार रुपए में सौदा किया। नाबालिग की कुंजबिहारी से शादी करवा दी। 16 फरवरी को आरोपियों ने सत्यनारायण के फार्म हाउस पर नाबालिग को कैद करके रखा। जहां कुंजबिहारी ने नाबालिग का रेप किया। 17 फरवरी को जैसे तैसे आरोपियों की कैद से निकलकर सीधे थाने पहुंची।

पीड़िता की शिकायत के बाद मामले में कुंजबिहारी व सत्यनारायण को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। शंकर व देवकरण फरार चल रहे थे। जांच के दौरान श्यामसुंदर राणा उर्फ शंकर पात्रा को बारां से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी, लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर बंगाल उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाता है। फिर राजस्थान में कोटा बारां में सौदा करता है। यहां लड़कियों की डिमांड ज्यादा होने से अच्छे पैसे मिलते है।

इससे पहले 4 लड़कियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेचने के मामले में जनवरी 2022 में जमशेदपुर में गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद जमानत पर चल रहा था। आरोपी ने अयाना निवासी अमरलाल व राजू को 4-5 लड़कियां देना कबूल किया है। पुलिस इस बारे आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.