सीसीटीवी कैमरे से हो रही ईवीएम मशीनों की निगरानी – कंट्रोल रूम में बैठकर जायजा ले सकते हैं राजनीतिक दलों के लोग

फतेहपुर। मतगणना स्थल मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी कक्षों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर एक कंट्रोल रूम बना दिया है। इसी कंट्रोल रूम में बैठकर सभी राजनीतिक दलों के लोग सुरक्षा का जायजा ले सकते हैं।
बताते चलें कि ईवीएम मशीनों की निगरानी जहां पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवान कर रहे हैं वहीं राजनीतिक दलों के लोग भी कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए दिन रात वहां डेरा जमाए हुए हैं। शुक्रवार को बिंदकी विधानसभा के सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालू व अन्य सपाईयों ने बनाई गई बैरीकेटिंग को लेकर उंगलियां उठाई थीं। जिस पर आज जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम के कक्षों के बाहर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाकर एक कंट्रोल रूम बना दिया है। जिससे अब आसानी से सभी कक्षों की निगरानी एक जगह से की जा सकती है। आरओ बिंदकी एसडीएम ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है। यहां आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई हैं। बैरीकेटिंग करके पूरा एरिया को जहां सील कर दिया गया है वहीं अब सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। उन्होने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगामी दस मार्च को विधानसभावार मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी को कोई शिकायत या सुझाव देना हो तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.