फतेहपुर। महाशिवरात्रि पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाए जाने को लेकर जनपद भर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहर की शक्तिपीठ तांबेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जनपद के सभी जगहों में शिवालयों को सजाने-संवारने के साथ साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
शहर के तांबेश्वर मोहल्ला स्थित श्री शक्तिपीठ तांबेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के दिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। आस्था में सराबोर होकर बड़ी संख्या में दूर दराज से श्रद्धालुओं द्वारा एकत्र होकर दर्शन के लिए आते हैं वही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा लेटकर भी परिक्रमा के लिए आते हैं। श्री शक्तिपीठ तांबेश्वर मंदिर समेत अन्य मंदिरों के आसपास मेले का आयोजन भी किया जाता है। पर्व के दिन श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में स्थापित शिवलिंग का जलाभीषेक व दूध अभिषेक कर पूरी श्रद्धा से पूजा-पाठ करते हैं। पर्व के दिन मंदिर के आस पास आयोजित होने वाले मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगती है। महाशिवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए पर्व से पहले ही नगर पालिका परिषद ने मंदिर मार्ग पर साफ-सफाई का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों की सुविधाओं को देखते हुए दर्शन करने के लिए अलग-अलग लाइनों को लगाने के लिए बैरीकेट्स लगाए जाने समेत सभी तरह के कार्यों को पूरा करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उधर पुलिस प्रशासन ने भी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इनसेट-
व्यवस्थाओं का ईओ ने लिया जायजा
फतेहपुर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसका जायजा लेने के लिए रविवार अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह पहुंची। उन्होने सफाई कर्मियों को सख्त हिदायत दिया कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए आस-पास के पूरे इलाके को बेहतर ढंग से साफ-सुथरा किया जाए। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार के अलावा मो. हबीब भी मौजूद रहे।