बाजीगर फिल्म देख ट्यूशन टीचर ने नाबालिग का गला दबाकर की हत्या

कोटा में 14 साल की नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर गौरव जैन को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने 6 दिन तक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। टीम की माने तो आरोपी टीचर ने हत्या का तरीका बाजीगर फिल्म से सीखा। गौरव ने तय कर लिया था कि वो छात्रा की हत्या करके रहेगा। इसके लिए वो काफी दिनों से तैयारी भी कर रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने मोबाइल पर शाहरुख खान की मूवी देखी थी ताकि गला दबाकर हत्या का तरीका सीख सके। उसने बताया कि इस मूवी में शाहरुख खान अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद कई लोगों की हत्या करता है। इसमें एक लड़के और एक लड़की की हत्या गला दबाकर की जाती है। आरोपी ने फ़िल्म में ये नोट किया कि अकेले में किस तरह गला दबाकर हत्या की जा सकती है। किस तरह हत्या के दौरान मरने वाले कि आवाज, शोर को दबाया जा सकता है।

आरोपी ने बताया कि हत्या की प्लानिंग उसके दिमाग में कई दिनों से थी। हत्या से दो दिन पहले ही आरोपी घंटों बैठकर फिल्म में हत्या के ये दो सीन देखता रहा। उसने बताया कि छात्रा को उसने इसी तरह गला घोंटकर मारा, जिस तरह फ़िल्म में शाहरुख, होटल में लड़की (एक्ट्रेस रेश्मा टिपनिस) को मारता है। साथ ही आरोपी ने फ़िल्म में ही एक लड़के (एक्टर क्रिश मलिक) को मारने वाले सीन में जिस तरह गले मे रस्सी बांधी थी। उस तरह ही लड़की के गले मे फंदा लगाया और बाद में लड़की के हाथ पैर बांधे।

आरोपी ने अपना मोबाइल किशोर सागर तालाब में फेंक दिया था। साइबर टीमों ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। आरोपी की पहचान तो हो चुकी थी, लेकिन उसको ट्रैक करना मुश्किल हो रहा था। क्योंकि आरोपी जानबूझ कर फेस मास्क पहनकर निकला था। हालांकि टीम उसकी स्कूटी के आधार पर भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में उसकी स्कूटी वारदात के दूसरे दिन मिल सकी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.