युवक को अगवा कर बदमाशों ने घर में की लाखों की लूट – बुक इंपोरियम में बैठे युवक को तमंचे के बल पर बदमाशों ने किया था अगवा – घटना को संदिग्ध बता तहकीकात करने की बात कह रही पुलिस – पीड़ित ने कोतवाली में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दी तहरीर

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके राधानगर में एक बार फिर बदमाशों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दिन दहाड़ते बुक इंपोरियम में बैठे एक युवक को तमंचे के बल पर अगवा कर लिया और उसके मर्डर की सुपारी लिए जाने की बात कहते हुए उसे डरा-धमका कर उसके घर ले गए। जहां बदमाशों ने रूपयों की मांग की। पीड़ित ने जब पैसा न होने की बात कही तो बदमाशांे ने जबरन उससे आलमारी खुलवाकर वहां रखी नकदी व लाखों के जेवरात लूट लिए। घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। पीड़ित ने सर्वप्रथम राधानगर चौकी में घटना की सूचना दी। पुलिस ने घर पहुंचकर जांच-पड़ताल करते हुए घटना को संदिग्ध बताते हुए तहकीकात किए जाने की बात कही। पीड़ित ने कोतवाली में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के फुलवामऊ गांव निवासी मनोज सिंह अपने परिवार सहित शहर के राधानगर पुलिस चौकी के समीप मकान बनवाकर रह रहा है और पास ही बुक इंपोरियम में काम करता है। आज सुबह नौ बजे जब वह दुकान खोलकर बैठा ही था तभी बाइक सवार दो लोग फेस मास्क लगाए हुए उसके पास पहुंचे और एकाएक तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दिया। तमंचा देकर मनोज हक्का-बक्का रह गया। बदमाशों ने उसके मर्डर की सुपारी लिए जाने की बात कही। जिस पर मनोज की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। बदमाशों ने मनोज को इस शर्त पर छोड़ने की बात कही कि वह उन्हें पांच लाख रूपए दे दे। मनोज ने पांच लाख रूपए न होने की बात कही। जिस पर आवेश में आए बदमाश उसे तमंचे के बल पर अगवा करके बाइक में बैठाकर उसके घर ले गए। घर के समीप पहले से ही एक बदमाश मौजूद था। तमंचे के बल पर तीनों बदमाश मनोज को घर के अंदर ले गए। जहां उससे दोबारा रूपए दिए जाने की मांग करने लगे। जब मनोज ने इतनी बड़ी रकम न होने की बात कही तो बदमाशों ने परिवारीजनों को धमकी देते हुए जबरन आलमारी का लाकर खुलवा लिया और लाकर में रखी पच्चीस हजार की नकदी व तीन लाख रूपए के जेवर लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से तीनों बदमाश बाइक में बैठकर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से परिवारीजनों के होश गुम रहे। पीड़ित मनोज डरते-डरते राधानगर चौकी पहुंचा और उसने पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी। जिस पर चौकी पुलिस उसके घर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों का कहना रहा कि यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। तहकीकात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तीन बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। अब देखना यह होगा कि दिन दहाड़े अगवा व लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस पर्दा उठा पाएगी या फिर पुरानी घटनाओं की तरह इस घटना की फाइल भी धूल फांकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.