सुरक्षित लेनदेन को कैशलेस जरूरी

फतेहपुर: वनांचल ग्रामीण बैंक फतेहपुर व नावार्ड के सहयोग से स्थानीय उच्च विद्यालय में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्रों को कैशलेस की जानकारी दी गई। वित्तीय साक्षरता के काउंसलर प्रशांत कुमार ने प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को 12 रुपये का दुर्घटना बीमा करवाने को कहा। जिससे किसी घटना में अगर मृत्यु हो जाय तो उसके परिजन को इसका लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री ने यहां की गरीब जनता के पक्ष में ही इस योजना को शुरू किया है। जिससे किसी भी व्यक्ति को साल में एक बार 12 रुपये देने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो है।

एक बार इसका फार्म भर के जमा करने बाद प्रत्येक साल आपके बैंक खाते से इस राशि को लिया जाता है। कैशलेस के बारे में कहा कि वर्तमान समय में कैशलेस जरूरी है। लेकिन इसमें सावधानी बरतने की भी आवश्यक है। एटीएम एवं पॉस मशीन की उपयोगिता एवं संचालन को लेकर विस्तृत रूप से बताया गया। किसानों को मिलने वाली ऋण के संबंध में जानकारी दी गई। छात्रों ने दुर्घटना बीमा योजना, पॉस मशीन, एटीएम कार्ड को लेकर कई सवाल किए गए।

जागरूकता शिविर के बाद स्कूली छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त जिला समन्वयक गोपाल चन्द्र मिश्र, शाखा प्रबंधक विद्याव्रत ओझा, प्रधानाध्यापक मानधन हेम्ब्रम, कुमार कुमुद रंजन आदि उपस्थित थे।

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.