खागा/फतेहपुर। बीते मंगलवार को नया पुरवा स्थित तालाब में एक वृद्धा अचानक गिर गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। तालाब की गहराई अधिक होने के कारण परिजन व ग्रामीण शव निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ऐसे में कोतवाली के एसआई प्रवीण यादव ने हिम्मत दिखाते हुए साहसिक कार्य किया और स्वयं तालाब में कूदकर वृद्धा का शव बाहर निकाला। इस सराहनीय कार्य के लिए सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख ने एसआई का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
बताते चलें कि मंगलवार को वार्ड नंबर 3 नया पुरवा में एक 65 वर्षीय वृद्धा की तालाब में गिरने से मौत हो गई थी। जिसे न तो ग्रामीणों ने और न ही वहां पर उपस्थित अन्य लोगों ने निकालने की हिम्मत जुटाई। कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रवीण यादव ने गहरे तालाब में कूद कर वृद्धा के शव को निकाला। तालाब काफी गहरा था। बताते चलंे कि यह कोई तालाब नहीं है बल्कि नगर पंचायत ने इस स्थान से मिट्टी निकलवाई थी। उस जगह को इतना खाली कर दिया था कि जब जेसीबी मिट्टी की खुदाई कर रही थी तो बाहर से जेसीबी नहीं दिखती थी। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह तालाब कितना गहरा रहा होगा। इस सराहनीय कार्य के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने एसआई को फूल माला से सम्मानित किया। वास्तव में ऐसे ही हिम्मती और सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों की हमारे समाज को जरूरत है। इस मौके पर दया यादव, विष्णु दयाल पाल, निरंकार यादव, मुकेश पटेल, शमीम राइन, निसार अहमद, शकील ताज, हाफिज जईम, आरिफ कुरैशी, अकरम हाशमी, सचिन यादव, दिग्विजय यादव, मुन्ना फारुकी, मुकीम खान, विष्णु त्रिपाठी, आसिफ खान, समीर खान, समद खान, धीरेंद्र यादव, आशीष उपस्थित रहे।