एसपी ने तीन थानों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं – गूढ़ेश्वर धाम मंदिर में दर्शन कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। मंगलवार की देर रात उन्होने जिले के तीन थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखने का काम किया। उन्होने आवश्यक दिशा-निर्देश अधीनस्थों को दिए। तत्पश्चात चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गूढ़ेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर सर्वप्रथम दर्शन किए तत्पश्चात वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।
एसपी का काफिला देर रात चांदपुर, जहानाबाद व बकेवर थाने पहुंचा। जहां उन्होने तीनों थानों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। रजिस्टरों का अवलोकन कर रख-रखाव सही ढंग से किए जाने की हिदायत कार्यालय स्टाफ को दी। उन्होने थानों की साफ-सफाई को भी देखा और थाना प्रभारियों को और बेहतर ढंग से सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। एसपी ने थाना प्रभारियों को हिदायत दिया कि रात्रि गश्त में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। गांव-गांव गश्त कराया जाए। जिससे छोटी-छोटी वारदातों पर पुलिस की निगाह बनी रहे। थानों पर आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए। महिला उत्पीड़न के मामलों को भी गंभीरता से लिया जाए। थानों के निरीक्षण के बाद एसपी सीधे गूढ़ेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। जहां महाशिवरात्रि के पर्व पर उन्होने सर्वप्रथम मंदिर में दर्शन किए। तत्पश्चात सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों से वार्ता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.