बाँदा। मोबाइल चोर गिरोह पर बांदा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।झारखण्ड राज्य से आकर जनपद बांदा में देते थे मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम।रेलवे स्टेशन बांदा और उसके आसपास करते थे चोरी किए गए मोबाइल की बिक्री।
चोरी किए गए 23 अदद् एंड्रायड फोन के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।चारों आरोपी अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं और इन पर पूर्व में चोरी के कई मामले पंजीकृत है।एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री अभिन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 26.02.2022 को एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल चोर गिरोह के 04 सदस्यों 1 दीपक कुमार महतो पुत्र इन्दल प्रसाद निवासी थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखंड 2 रोहन कुमार पुत्र नेपला महतो निवासी थाना तीन पहाड जनपद साहेबगंज झारखंड 3 शेखर कुमार पुत्र हरिशंकर यादव निवासी थाना राजमहल साहेबगंज झारखंड 4 सागर कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी थाना राजमहल जनपद साहेबगंज झारखंड को चोरी किए गए 23 एंड्रायड मोबाइल फोन के साथ रेलवे स्टेशन बांदा के पास से गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि चारों आरोपी झारखण्ड राज्य के रहने वाले थे तथा वहां से आकर जनपद में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे तथा चोरी किए गए मोबाइलों को औने पौने दामों पर रेलवे स्टेशन बांदा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचते थे । चारों आरोपी अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं तथा इन पर पूर्व में भी चोरी के कई मामले पंजीकृत है ।