प्रेम प्रसंग के शक में अधमरा होने तक पति ने की पत्नी और युवक की पिटाई

राजस्थान के उदयपुर में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी। आरोपी पति पत्नी और उसके कथित प्रेमी को बांधकर बेहोश होने तक पीटता रहा। इतना ही नहीं उसने दोनों के कपड़े भी फाड़ दिए। लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे। वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला उदयपुर जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र का है। कनबई, पहाड़ा निवासी मणिलाल डोडियार उखेड़ी के सरपंच रमणलाल का ट्रैक्टर का ड्राइवर है। वो रोजाना की तरह वो ट्रैक्टर लेकर माली फलां में ही रेत भरने के लिए गया। मंगलवार को इसी दौरान वो माली फलां गांव के संजय डामोर के घर में पानी पीने के लिए गया। इस दौरान वहां दो महिलाएं थी। वो घर के बाहर ही खड़ा था। एक महिला इसके पास खड़ी थी और एक पानी लेने के लिए अंदर गई थी।

इसी दौरान पड़ौसी आकाश डामोर और धूलचंद अचानक घर के बाहर आए। दोनों ने मणिलाल को घर में धक्का देकर महिला के साथ बंद कर दिया। इसके बाद महिला का पति कन्हैयालाल ने अपने साथी संजय डामोर, आकाश और धूलसिंह ने मणिलाल और पत्नी को पकड़कर घर के आंगन में लकड़ी के पिलर से बांध दिया और लट्ठ और लात घूसों से मारपीट की। मणिलाल के कपड़े फाड़कर उसे नंगा कर दिया।

करीब आधे घंटे तक चली इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर इसे शेयर कर दिया।दरिंदगी में पति के दोस्त भी थे शामिल पति कन्हैयालाल को पत्नी के अवैध संबंध को लेकर शक था। इस शक में दोस्तों के साथ दरिंदगी पर उतर आया। करीब आधे घंटे तक दोनों को रस्सी से बांधे रखा। पहले डंडे और लाठियों से दोनों को मारा। बेसुध हो गए तो लात-घूसों से मारते रहे और दोनों के कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने अपनी हद पार कर दी। प्रेमी के बाल तक काट दिए। इस दौरान दोनों रोते-चिखते रहे। इस काम में आरोपी पति का साथ उसके कई दोस्त भी दे रहे थे।

इस दौरान मारपीट का लाइव वीडियो पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस को आता देख चारों आरोपी वहां से फरार हो गए। मौके पर पहाड़ा थानाधिकारी नागेन्द्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर आए और मौका-मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित मणिलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी पति कन्हैयालाल डामोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है।

पुलिस ने कन्हैयालाल की पत्नी को को उसके पीहर पक्ष के सुपुर्द किया। कन्हैयालाल को शक था कि कि मणिलाल और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध है।इसी कारण मणिलाल उसके घर आया। पुलिस आरोपी कन्हैयालाल से उसके साथ मारपीट करने वाले फरार पडोसियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.