बेबी के लिए अब्दुल्ला ने किया रक्तदान

फतेहपुर। सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर अब्दुल्ला ने बेबी आफ राधा को प्लेटलेट्स की कमी होने पर एक पाजिटिव रक्तदान कर जान बचाने का प्रयास किया। उनके इस कार्य की सभी ने जमकर प्रशंसा की। मरीज के अटेंडर ने भी रक्तदान करके डोनर कार्ड संस्था को उपलब्ध कराया। जिससे आगे किसी और की मदद की जा सके।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मकसूदन खेड़ा निवासी संजय के पुत्र बेबी आफ राधा को परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मरीज बेबी काफी कमजोर है। जिस कारण डॉक्टर ने बच्चे को प्लेटलेट्स की कमी बताई और तुरंत ए पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की अवश्यकता बताई। जिससे प्लेटलेट अलग होकर बच्चे को चढ़ सके। अटेंडर ब्लड देने में सक्षम थे लेकिन किसी का ए पॉजिटिव नहीं था। जिससे मरीज के अटेंडर काफी परेशान थे। तभी बच्चे के पिता संजय को टीम का नंबर मिला और संजय की कॉल सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और बच्चे की समस्या बताई। सर्व फार ह्यूमैनिटी ने केस वेरिफाई कर ग्रुप में डाला। केस ग्रुप में डालते ही चांद खां का हाता बाकरगंज निवासी अब्दुल्ला तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए। रात ग्यारह बजे आभा ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया। जिससे मरीज के अटेंडर संजय को ए पॉजिटिव प्लेटलेट्स उपलब्ध हो सकी। टीम की सेवाभाव को देखते हुए मरीज के अटेंडर संजय ने भी जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया और अपना डोनर कार्ड सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को दिया। जिससे टीम किसी और जरूरतमंद मरीज की मदद कर सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, ब्लड बैंक से जितेंद्र यादव, मनोज व सोशल सिंह उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.