खागा/फतेहपुर। रामपाल मौर्य पीजी कालेज सुल्तानपुर घोष में सेवायोजन के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन शुक्रवार को संवैधानिक अधिकार के विषय में संगोष्ठी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जानकारी दी गई और छात्राओं के द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम की शुरूआत कालेज की प्राचार्या ऊषा श्रीवास्तव ने किया। प्राचार्या ने कहा कि संवैधानिक अधिकार व्यक्ति और राष्ट्र के विकास के लिए देश के हित में होता है यहां पर सभी धर्मों की स्वतंत्रता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना संवैधानिक अधिकार को बढ़ावा देता है। वहीं श्रीनाथ मौर्य ने कहा कि आज के दौर में बेटे व बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के चलते बेटियों को बराबर का अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम मेें देवीदीन मौर्य, धर्मराज मौर्य, आदित्य कुमार, अमित कुमार, आवेस सिंह, सोनी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।