फतेहपुर। ईमानदार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस विभाग अपनी छवि सुधारने के साथ अपराध नियंत्रण पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अवैध कबाड़ की दुकानों व हाईवे में खुले अवैध कांटों के जरिए चोरी के माल की हो रही खरीद व बिक्री पर नकेल कसने के हरसंभव प्रयासों के बावजूद सिस्टमबाज अधिकारियों के संरक्षण में ये काले कारनामें फिर भी बदस्तूर जारी हैं। भ्रष्ट राजनीतिक आकाओं और बिकाऊ अधिकारियों का दामन थाम कर ये अवैध कांटा संचालक संचालक ईमानदार पुलिस अधीक्षक के मंसूबों में पानी फेरते हुए देखे जा सकते हैं।
अपराध नियंत्रण पर कार्रवाई का ढोंग करने वाली क्षेत्रीय पुलिस ने औपचारिकतावश एक-आध बार को छोंड कभी अवैध धंधेबाज़ो पर कार्रवाई की ज़हमत नहीं जुटाई। ताजा मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा स्थित ओवर ब्रिज के समीप स्थित एक कबाड़ की दुकान का है। यहां पर ट्रकों से प्रतिदिन लोहा, ताम्बा और एल्यूमीनियम जैसी कीमती धातुओं की खरीद-फरोख्त बीते कई सालों से होती चली आ रही है। निज़ाम बदले, हुकमरान बदले लेकिन इन अवैध धंधे का न तरीका बदला और न ही बदला क्षेत्रीय जिम्मेदारों का सलीका। इधर कुछ समय से साईं रोड, चौडगरा कस्बा और मुरादीपुर में कबाड की दुकानों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। बिना परमीशन और अनिवार्य पंजीकरण के इन दुकानों में होने वाली लाखों की खरीद-फरोख्त को कोई देखने वाला नहीं है।