सरिया लदे ट्रेलर लूटकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार – 32 टन सरिया समेत घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो व बुलेट बाइक बरामद – घटना में शामिल अन्य अभियुक्त व गोदाम संचालक फरार
फतेहपुर। लगभग छह दिन पूर्व इलाहाबाद-कानपुर हाईवे पर सरिया लदे ट्रेलर लूटकांड का सोमवार को स्थानीय पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल एक बदमाश को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं लूटे गए ट्रेलर समेत 32 टन सरिया व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो व बुलेट मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। इस लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले अन्य बदमाश जहां फरार हैं वहीं गोदाम संचालक भी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है।
सदर कोतवाली परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नौ मार्च 2022 को इलाहाबाद-कानपुर हाईवे से सरिया लदे ट्रेलर नं. एनएल-01एसी/7802 के चालक रामदरस चौहान निवासी गाजीपुर जनपद को अज्ञात बदमाशों ने नशीला पदार्थ खिलाकर सरिया लदा ट्रेलर लूट लिया था। इस घटना में ट्रेलर मालिक ने थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली व स्वाट टीम हरकत में आई और मुखबिरों का जाल बिछाते हुए ट्रेलर की तलाश में जुट गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने महर्षि स्कूल को जाने वाली रोड पर स्थित एक गोदाम से जहां सरिया लदा ट्रेलर बरामद किया वहीं मौके पर मिले बदमाश निहाल खान पुत्र इकराम खान निवासी शेखपुर सनैया थाना अरिआरी जिला शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो व बुलेट बाइक भी बरामद की है। गोदाम संचालक ओम प्रकाश बाजपेई समेत अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है। टीम ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक फर्जी नंबर प्लेट, एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, सुमित नारायण, उमाशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल आत्माराम मिश्रा, विपिन कुमार, कांस्टेबल नीरज चौरसिया, शैलेंद्र कुमार, विश्वेंद्र कुमार, चंद्रभान, महिला कांस्टेबल चंचल कुमारी, रिंकी जादौन के अलावा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक हेमेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल पंकज सिंह, अजय पटेल, इंद्रजीत, फूलचंद्र, शैलेंद्र सिंह, अनिल कुमार व विपिन मिश्रा शामिल रहे।