विजयीपुर/फतेहपुर। क्षेत्र के गोदौंरा गांव में सोमवार की दोपहर कूड़े के ढेर की सुलगती आग ने तीन घरों को खाक कर दिया। इस दौरान विधवा महिला गुड़िया देवी के छप्पर में आग लगी तो गुड़िया छप्पर के नीचे बंधी भैंसों को बचाने गई, जहां जलता हुआ छप्पर गुड़िया के ऊपर गिर गया जिससे गुड़िया की जलकर मौत हो गई और मवेशी झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व टीम व खागा एसडीएम ने गांव पहुंचकर मौके का जायजा लिया।
क्षेत्र के गोंदौरा गांव के रहुनिया मोहल्ला में एक कूड़े के ढेर में सुलग रही थी। आग से सोमवार दोपहर मुन्ना लाल धोबी के छप्पर में भीषण आग लग गई जिसके बाद आग की लपटे पड़ोसी छोटेलाल महेश और धनराज के घर में फैल गई। जिनके घर में रखा गृहस्थी का सामान व अनाज कपडे जलकर खाक हो गए। जिसके बाद पड़ोसी विधवा महिला गुड़िया देवी (55) पत्नी स्व. हरी धोबी के छप्पर में आग लग गई। जिस छप्पर के नीचे बंधी भैंसों को बचाने के लिए जलती आग में गुड़िया छप्पर के नीचे घुस गई। जलता हुआ छप्पर गुड़िया के ऊपर गिर पड़ा। जिससे गुड़िया आग की लपटो में समाहित हो गई और कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई। आग की लपटों से एक भैंस व उसके दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। गांव में हाहाकार मच गया। गांव के लोग चारों तरफ से बाल्टी डिब्बा लेकर आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े। कुछ दूर पर दो हैंडपंप में समर्सिबल लगा था जिनको चलाकर तत्काल गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद गुड़िया देवी की तलाश हुई जहां छप्पर के नीचे गुड़िया का शव मिला। सूचना पर किशनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व टीम ने आग से नुकसान का आंकलन किया। घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी खागा प्रभाकर त्रिपाठी व खागा क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्र ने निरीक्षण कर पीड़ित व मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए पूर्ण मदद का आश्वासन दिया है।