शांतिपूर्वक मनाएं होली व शब-ए-बरात का पर्व – गुरवल में तैनात रहेगी पुलिस

विजयीपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाने में उप जिलाधिकारी खागा व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी, मौलवी, कोटेदार सहित संभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में होली और शब-ए-बारात पर्व को मिल-जुलकर शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।
किशनपुर थाना प्रांगण में खागा एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जहां होली और शब-ए-बारात पर्व एक साथ पड़ने के कारण क्षेत्र में सभी 147 गांवों में लोगों से शांतिपूर्वक मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही सभी क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वालों, जुआं खेलने वालों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। प्रत्येक गांव में होली जलने वाले स्थानों पर इसी प्रकार के विवाद पर चर्चा हुई। जहां गुरवल गांव में बीते वर्ष चुनावी रंजिश में दो पक्षों में रंग होली के दिन गोलीकांड होने की बात सामने आई जिसके बाद प्रशासन ने गुरुवल गांव में होली व रंग होली के दिन पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं। साथ ही क्षेत्र के किसी भी गांव में अगर त्योहार में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की गई तो कठोर कार्रवाई का प्लान तैयार किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष किशनपुर आशुतोष सिंह, एसपीओ अनिल शुक्ला, सभासद धनंजय सिंह, ग्राम प्रधानों में निर्मल चंद्र निषाद, सुदेश सिंह, शिवचंद्र निषाद, अतुल सिंह, मो० सलीम, संदीप मौर्य, लालकृष्ण निषाद, वीरभान सिंह, गोवर्धन निषाद भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.