मौसमी बदलाव से सेहत पर बढ़ा खतरा, बच्चे चपेट दो की मौत

यूपी कानपुर में मौसमी बदलाव से वायरल संक्रमण तेज हो रहा है। जुकाम-खांसी के बाद रोगियों के गले में संक्रमण हो रहा है। गले का संक्रमण फेफड़ों में उतर रहा है। जो निमोनिया बन रहा है। कोमॉर्बिड और पोस्ट कोविड रोगियों को संक्रमण अधिक परेशान कर रहा है।

रविवार को दो रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा हैलट इमरजेंसी और बालरोग अस्पताल की इमरजेंसी में रोगियों का गंभीर हालत में इलाज हो रहा है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होने और गुर्दे फेल के रोगी अस्पतालों की इमरजेंसी में भर्ती हो रहे हैं।

कुछ रोगियों की डायलिसिस करनी पड़ रही है। हैलट के बालरोग अस्पताल के आईसीयू में निमोनिया रोगी बच्चे गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। इसके साथ ही संक्रमण मस्तिष्क तक पहुंचने की वजह से रोगियों को मेनिनजाइटिस हो गया है।
फजलगंज के रहने वाले किशन (55) की निमोनिया से मौत हो गई। सांस में तकलीफ होने पर परिजन चेस्ट हॉस्पिटल ले गए थे। इसी तरह लालबंगला के माधव (45) की निमोनिया से मौत हुई। पहली लहर में वह कोरोना की चपेट में भी आए थे। फ्लू संक्रमण के बाद निमोनिया हो गया।

सीनियर फिजिशियन डॉ. जेएस कुशवाहा का कहना है कि फ्लू संक्रमण के बाद कुछ रोगियों को निमोनिया हो जा रहा है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर और गुर्दा रोगियों की संख्या बढ़ी है। अस्पतालों में एक्यूट किडनी इंजरी (एकेआई) के रोगी आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.