पहले दिन एक निर्दलीय ने दाखिल किया नामांकन – कानपुर-फ़तेहपुर एमएलसी सीट के 19 मार्च तक दाखिल होंगे आवेदन – 9 अप्रैल को मतदान व 12 को होगी मतगणना

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन कानपुर फतेहपुर सीट के नामांकन के प्रथम दिन केवल एक निर्दलीय द्वारा आवदेन किया गया। वहीं अन्य उम्मीदवारों द्वारा पर्चों की खरीद की गई।
सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन सीट कानपुर फ़तेहपुर के लिए प्रथम दिन नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही दीवानी के सामने स्थित गेट विकास भवन वाले दोनों ही गेटों मे भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। वहीं मुख्य मार्ग दीवानी गेट से नामकनं कक्ष तक जाने वाला कॉरिडोर बनाया गया था। जहाँ प्रवेश मांर्ग पर मेटल डिटेक्टर समेत खूफिया विभाग के कर्मियों सहित भारी मात्रा में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिये मुस्तैद दिखाई दिया। प्रथम दिन विनोद कुमार सक्सेना पुत्र श्याम सुंदर द्वारा नामांकन दाखि़ल किया गया। वहीं अन्य लोगों द्वारा पर्चे की खरीद की गई। कक्ष एडीएम कक्ष के सामने बैरीकेडिंग के साथ अलग से भारी पुलिस तैनात किया गया था। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा लगातार कलक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने साथ ही आवदेक के साथ केवल प्रस्तावकों को ही प्रवेश देने के लिए निर्देशित किया जाता रहा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके तहत कानपुर-फ़तेहपुर सीट के लिये सोमवार से लेकर 19 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 21 मार्च को नाम निर्देशनों की संवीक्षा, 23 मार्च को नाम वापसी होगी। विधान परिषद के लिये 09 अप्रैल को मतदान किया जाना है। 12 अप्रैल को चुंनाव की मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.