नौकरी जाने से नाराज युवक ने संविदा कर्मचारी पर चाकू से किए कई वार, गला काटकर की हत्या

बीकानेर के खाजूवाला थाना इलाके में विद्युत विभाग के जीएसएस पर कार्यरत संविदा कर्मचारी का बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काट दिया। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया गया। अधिक खून बहने के कारण रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पांच दिन पहले की काम कर रखा गया था युवक
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार गोठवाल ने पुलिस को बताया कि जीएसएस 3पी बल्यूएम में पिछले डेढ़ साल से कार्यरत एक कर्मचारी को शिकायत मिलने के बाद ठेकेदार ने हटा दिया था। उसकी जगह नए कर्मचारी ओमप्रकाश (29) निवासी केवाईड़ी को पांच-छह दिन पहले ही रखा गया था। मंगलवार सुबह पूर्व कर्मचारी दो युवकों के साथ जीएसएस में पहुंचा और ओमप्रकाश के गले पर धारदार चाकू से एक बाद एक कई बार कर दिए। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के बाद ओमप्रकाश को बीकानेर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। ओमप्रकाश ने मरने से पहले कागज पर लिखकर आरोपी और उसके साथ आए युवकों के नाम खिलकर पुलिस को दिए हैं।

नौकरी जाने से नाराज था आरोपी युवक
प्राथमिकी जांच में सामने आया कि आरोपी युवक नौकरी जाने से नाराज था। इस कारण उसने अपनी जगह संविदा पर नियुक्ति किए गए ओमप्रकाश की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर हत्या का कारण पता लगाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.