फतेहपुर पर्दा के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को काज़ी शहर कारी फरीद उददीन कादरी ने अफसोस नाक करार देते हुए कहा कीं पर्दा मुस्लिम कैम कीं इम्तियाजी निशानी है जो इस्लाम ही नहीं ब्लकि हर धर्म मे किसी ना किसी रूप मे पाया जाता है पर्दा औरतों का एक बहुमूल्य जौहर है इस्लाम मे औरत ही नहीं मर्द को भीं जिस्म का नाभ से ले कर पैरों के गुठनो तक का छुपाना फ़र्ज़ है काज़ी शहर त्री कादरी ने कहा कि कर्नाटक हिजाब मामले मे हाई कोर्ट का फ़ैसला मायूस कुन है पर्दा पैग़म्बरे इस्लाम के वक़्त से इस्लाम का अहम हिस्सा रहा है क्या किसी लड़की या औरत को अब ये भीं हक नहीं है कीं वो क्या पहने और क्या नहीं पहने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाना चाहिए हमे यकीन है कीं सुप्रीम कोर्ट से इन्साफ़ जरूर मिले गा काज़ी शहर ने मुस्लिम समाज के लोगों से *अपील किया कीं शरीअत के उसुलो पर सख्ती के साथ कायम रहे*।