न्यूज़ वाणी इटावा जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बुलडोजर बाबा बनकर चुनाव जीते वही दूसरी ओर इटावा के इकदिल कस्बे के लेखपाल बसंत कुमार को वही के रहने वाले आलोक शर्मा ने भू-माफिया बताया, और कहा की वह सरकारी पद का दुरुपयोग कर उनके ऑफिस के सामने एक विवादित जमीन को स्वयं अपनी पत्नी के नाम पे खरीद कर चकरोड़ पर अवैध कब्जा कर रहा है, जिसपर आलोक शर्मा के पिता संतोष कुमार जी ने पिछले वर्ष ही जनसुनवाइ पोर्टल पर रिपोर्ट की थी। साक्ष्यों को प्रस्तुत करते हुये उन्होने संवाददाता को बताया कि क्षेत्रीय लोगों से उन्हे पता चला है कि यह लेखपाल बसंत स्वयं विवादित ज़मीनों को ढूँढता है और अपने कुछ पुलिस के साथियों के दम पर उनपर अवैध कब्जे करवाता है, परंतु इस केस में वो फस गया, क्योंकि विवादित जमीन उसने अपनी पत्नी के नाम ही खरीद ली। दरअसल कई लाखों की हाइवे की जमीन को औने-पौने दाम में खरीद कर लेखपाल ने स्वयं को फसा लिया है।
लेखपाल बसंत कुमार पर कई लोगों ने पहले भी शिकायतें दर्ज़ कराई है, पर उसकी राजनीतिक पहुँच, क्षेत्रीय गुंडों से उसकी दोस्ती और पुलिस के संरक्षण के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जाती रही।
अधिकांश विदेश में रहे आलोक शर्मा जी ने पिछले 4 वर्षों से चल रहे मुकद्दमों के सभी कागजात दिखाते हुये बताया कि लेखपाल बसंत ने बीते शुक्रवार कि शाम से निर्माण कार्य लगवाया, क्योंकि उसे पता था कि अगले दिन दूसरा शनिवार और फिर रविवार है, कोई हमारी नहीं सुनेगा और मात्र दो दिन में उसने दो मंज़िल जितनी बिल्डिंग खड़ी करवा दी, लेकिन उसकी चालाकी को तहसीलदार श्रीराम यादव ने पकड़ रविवार शाम को तत्काल काम रोकने का आदेश दिया और इकदिल पुलिस को मजबूरन काम रुकवाना पड़ा।
भ्रष्टाचार की बू आने वाले इस कांड की प्रशासनिक जाँच के लिए टीम गठित की जा चुकी है, जिसमें लेखपाल अनुराग यादव और राहुल तिवारी को शामिल किया गया है, लेकिन आलोक जी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जाँच सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखकर और निष्पक्ष रूप से नहीं हुयी तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे फिर चाहे उन्हे सुप्रीम कोर्ट तक ही क्यों न जाना पड़े। उन्होने बताया की इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री से लेकर इटावा डीएम और एसएसपी तक की गयी है।
आलोक शर्मा ने बताया कि कई माध्यमों से उन्हे धमकियाँ मिलनी शुरू हो चुकी है और उनपर दबाव भी बनाया जा रहा हैं, लेकिन वो इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध हथियार नहीं डालेंगे और जबतक जीवन है वे अन्याय के विरोध में खड़े रहेंगे। आप आलोक शर्मा के पोस्ट्स को टिवीटर पर पढ़ सकते हैं www.twitter.com/13aloksharma या फेसबुक पर भी उनसे जुड़ सकते हैं www.facebook.com/24ghantejanseva