जिले के सिकराय क्षेत्र के कालाखो गांव में सरसों के खलिहान में आग से एक किसान को करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस व दमकल ने आग पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान से किसान परिवार सदमे में है।
किसान रामसिंह खारवाल ने 10 बीघा जमीन में सरसों की फसल तैयार की थी, कड़कड़ाती ठंड में भी सिंचाई कर अच्छी पैदावार लेने के लिए कड़ी मेहनत की और जब फसल के दाम लेने की बारी आई तो आग की एक चिंगारी ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खलिहान में आग कैसे लगी यह तो अभी तक साफ नहीं हुआ लेकिन जैसे ही सरसों के ढेर में आग लगी तो पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया और पेट्रोल की तरह भभक कर जलने लगी।
आग की लपटें देख लोग खेत की तरफ दौड़े, पुलिस और दमकल को भी सूचना दी। लोगों ने भी टैंकर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया। हादसे के बाद किसान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।