फतेहपुर। शहर के शान्तीनगर स्थित एंबिशन पब्लिक स्कूल में कक्षाओं की समाप्ति के उपरांत छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर व गुलाल उड़ाकर होली पर्व की बधाई दी। उपस्थित सभी बच्चों को आपसी सौहार्द का पाठ भी पढ़ाया गया। वक्ताओं ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को सभी बनाएं रखें और मिल-जुलकर त्योहार मनाएं।
विद्यालय की संरक्षिका विजय लक्ष्मी साहू ने कहा कि स्कूल के बच्चों को धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से परे रखकर इंसानियत का पाठ पढ़ाया जाता है। समाजसेविका व भाजपा नेत्री वंदना द्विवेदी ने स्टाफ को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक दिलशाद अहमद ने कहा कि हम गंगा जमुनी तहजीब के मानने वाले हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से आपसी सौहार्द बनाए रखने के साथ-साथ एक दूसरे के लिए प्यार व सम्मान पैदा होता है। प्रिंसिपल आरती सोनी बताया कि स्कूल के छात्र छात्राओं को सबसे पहले अच्छा इंसान बनाने का प्रयास करते हैं ताकि भय, द्वेष, अहंकार से मुक्त समाज की स्थापना हो सके। इस मौके पर पूजा सोनी, पूजा गौतम, शगुफ्ता परवीन, आफिया परवीन, आमना परवीन, कोमल गुप्ता, शिवानी सिंह, सूफिया, उज़मा, शिव निवास दीक्षित आदि उपस्थित रहे।