फतेहपुर। विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कानपुर-फतेहपुर सीट के नामांकन के दूसरे दिन निवर्तमान एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि अन्य दावेदारों ने सात सेट नामांकन पत्रों की खरीद की।
बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त सीट स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन सीट कानपुर-फतेहपुर के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सपा प्रत्याशी व एमएलसी दिलीप सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव ने नामांकन स्थल कलक्ट्रेट स्थित एडीएम कक्ष पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा प्रत्याशी ने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर के चप्पे चप्पे पर ख़ाकी मुस्तैद रही। भीड़ को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट की ओर आने वाले सभी मार्गों में बैरिकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया था जबकि नामांकन स्थल दीवानी गेट के सामने स्थित कलक्ट्रेट गेट के बाहर एवं विकास भवन वाले दोनों ही गेटों मे भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। दीवानी गेट से नामकनं कक्ष तक जाने के लिए सेफ कॉरिडोर बनाया गया था। जहां प्रवेश मांर्ग पर मेटल डिटेक्टर समेत खूफिया विभाग के कर्मियों सहित भारी मात्रा में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद दिखाई दिया। कानपुर-फतेहपुर विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक सपा प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव एवं विनोद सक्सेना समेत दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। जबकि सात पर्चों की खरीद की गई है। नामांकन स्थल कलक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर लगातार कलक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा ले रहे हैं। साथ ही आवदेक के साथ केवल प्रस्तावकों को ही प्रवेश देने के लिए अधीनस्थों को निर्दशित कर रहे हैं। नामांकन पत्रों की खरीद करने वालों में शैलेन्द्र कुमार, कांग्रेस के राजीव लोचन निषाद, अनुपम द्विवेदी, कमलकांत द्विवेदी, अजय सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार, नितिन द्विवेदी निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।