विशेष कैंप लगाकर पोषण अभियान को बनाया जाएगा जन आंदोलन – स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में अच्छा कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्था को मिलेगा सम्मान

फतेहपुर। स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभिमुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि इस स्पर्धा में अच्छा कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्था को सम्मान भी दिया जाएगा। संस्थाएं रजिस्ट्रेशन करा लें।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाते हुए बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुए इस अभियान को जन आन्दोलन बनाने की दिशा में जनपद के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 21 से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा आयोजित किया जाना है। स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की पोषण ट्रैकर वेवसाइट पर अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन करा लें। ताकि कैंम्प में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन भी किया गया। अभियान में जो स्वैच्छिक संस्था अच्छा कार्य करेगी उन संस्थाओ को सम्मानित भी किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र की सीमा के बाहर सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के लाभार्थियों के वजन व लंबाई को क्षेत्र में सक्रिय एनजीओ द्वारा लक्ष्य समूह के लाभार्थियों के वजन व लंबाई की माप करेंगे। समीप के आँगनबाड़ी केंद्र/परियोजना द्वारा इनका पूर्ण सहयोग किया जाएगा। बाल विकास विभाग की ओर से स्पर्धा अभियान 21 से 27 मार्च तक चलाया जाएगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.