न्यूज वाणी इटावा में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लवेदी पुलिस द्वारा स्वंय के अपहरण की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार । वादी कुलदीप सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह निवासी नवादा खुर्द थाना लवेदी द्वारा थाना लवेदी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 15.03.2022 को सुबह लगभग 9.15 बजे मेरे फोन पर मेरे छोटे भाई प्रदीप उर्फ डीजे के फोन से कॉल आयी और बताया कि कुछ अज्ञात लडकों द्वारा मुझे बंबा के पास घेर लिया गया है । उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया । जब मेरे द्वारा ददौरा रोड पर बंबा के पास जाकर देखा गया तो वहॉ ट्यूबैल के पास मेरे छोटे भाई की साइकिल पडी थी । मुझे संदेह है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे छोटे भाई का अपहरण कर लिया गया है । वादी की सूचना के आधार पर तत्काल थाना लवेदी पर मु0अ0स0 17/22 धारा 364 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना लवेदी पुलिस से टीम का गठन किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु तत्काल निरंतर कार्यवही शुरू की गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को संकलित करते हुए अपहृत युवक प्रदीप उर्फ डीजे को चन्द्रपुरा नहर के पास स्थित हनुमान मंदिर से बरामद किया गया । पूछताछ में बरामद युवक द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.03.2022 को ग्राम नवादा खुर्द कला में बने हरबल पार्क में लोकेन्द्र सिंह व उसके परिवारिजन से कहासुनी हो गयी थी एवं दिनांक 11.03.2022 को थाना लवेदी पुलिस द्वारा मुझे मु0अ0सं0 15/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 में तमंचा व कारतूस सहित पकडे जाने पर जेल भेजा गया था । दिनांक 14.03.2022 को मै जमानत पर जेल बाहर आया । यह शक होने पर कि मुझे लोकेन्द्र सिंह प्रधान व उसके घर वालों ने पकडवाया है लोकेन्द्र सिंह प्रधान व उसके परिवारवालों से बदला लेने की भावना से षडयंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके मेरे द्वारा स्वयं के अपरहण की झूठी सूचना अपने भाई कुलदीप सिंह के मोबाइल पर सूचना दी गयी व अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया तथा सिम तोड कर नहर में फेंक दी गयी थी ।
उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 364 भादवि का लोप करते हुए धारा195/211/420 भादवि में तरमीम किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है एवं गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में कई अभियोगो में जेल भी जा चुका है । पुलिस टीम में उ0नि0 जयप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष लवेदी, श्री उ0नि0 जग पाल सिंह , का0 देवेश प्रताप सिंह,का0 मनीष माथुर