केरल के इडुक्की इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां संपत्ति विवाद में एक पिता ने कथित तौर पर अपने बेटे, बहू और दो पोतियों की जलाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को जब सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी 79 वर्षीय आरोपी हामिद ने पहले तो घर में बाहर से तला लगा दिया, जिससे वे बाहर न निकल सकें। इसके बाद खिड़की से पेट्रोल से भरी बोतलें अंदर फेंक कर आग लगा दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी हामिद को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस और पड़ोसियों के मुताबिक, आग देखकर अंदर बंद बेटे-बहू और पोतियों में से एक ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक आग भीषण रूप से उग्र हो चुकी थी, जिसके कारण पड़ोसी भी उन्हें बचा नहीं सके। वहीं, एक पड़ोसी ने बताया है कि उसने हामिद को घर में पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकते देखा था।
पुलिस अधिकारियों और पडोसियों ने बताया कि कमरे का नजारा दिल दहला देने वाला था। पिता और छोटी बेटी के शव एक दूसरे से गले मिले हुए पाए गए। शव इस स्थिति में उनको अलग-अलग करना बड़ा मुश्किल था। वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी हामिद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि संपत्ति विवाद के कारण उसने सबकी हत्या की है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या का मामला है। आरोपी ने पहले से ही हत्या करने का प्लान बना रखा था। उसने इसके लिए पहले से ही कई बोतलों में पेट्रोल भर रखा था। इसके अलावा टंकी का पूरा पानी खत्म कर दिया था, ताकि आग न बुझाई जा सके। इतना ही नहीं आरोपी ने रस्सी और बाल्टी भी हटा दी थी, ताकि पड़ोसी कुएं से पानी न लाया जा सके।