नालंदा के परबलपुर थाना इलाके के अलामा गांव में आपसी विवाद को लेकर खून की होली खेली गई। बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी। इसमें अनिल राउत की पत्नी रेणु देवी और राजेंद्र राउत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशा देवी गंभीर रूप से जख्मी है।
घटना की सूचना मिलते ही परबलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। गांव में तनाव का माहौल है। चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है। जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि वे गांव की ओर रवाना हो रहे हैं। घटना स्थल पर जाकर ही कुछ बताया जा सकता है।
इसी तरह कल 18 मार्च को करायपरसुराय थाना इलाके के नेसरा गांव बदमाशों ने नाली-गली विवाद में महिला के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी, जबकि हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव में बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक को एसिड से जला दिया था। इसमें भी युवक की मौत हो गई थी। पिछले दो दिनों के भीतर 4 लोगों की हत्या हो चुकी है।