फतेहपुर। नगर पालिका परिषद में रविवार को सफाई कर्मियों की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने सफाई कर्मियों के साथ होली मनाई। अबीर-गुलाल के साथ फूलों की बारिश हुई।
नगर पालिका में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने शिरकत की। उनके साथ-साथ सभी सभासदों व कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने सभी सफाई कर्मियों के साथ-साथ पूरे स्टाफ को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वों का विशेष महत्व है। सभी धर्मों के लोगों को सभी पर्व मिल-जुलकर मनाने चाहिए। पर्वों से समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उनका हमेशा प्रयास रहता है कि पर्वों को मिल-जुलकर मनाया जाए। उपस्थित कर्मचारियों ने फूलों की बारिश करके माहौल को खुशनुमा बना दिया। तत्पश्चात लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया गया। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, दीपक कुमार डब्लू, विमल गुप्ता, एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, भोले नवाब, राजू के अलावा सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राम सिंह, मो. हबीब सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।