विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दी विदाई – बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के दिए टिप्स

छात्रों ने शिक्षकों का माला पहनाकर किया स्वागत, लिया आशीर्वाद

फतेहपुर। शहर के जयरामनगर साई विहार स्थित सांई सिटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने रोली-चंदन का टीका लगाकर विदाई दी और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने के टिप्स भी दिए। उधर छात्रों ने भी शिक्षकों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया।

विद्यालय के प्रबंधक पवन सिंह गौर ने छात्र-छात्राओं को रोली-चंदन का टीका लगाकर मुंह मीठा कराया। पूरे सत्र उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं वंशभान सिंह, अनुष्का, एकता, काजल पाल, विद्या सागर, मोहनी, राखी, दीक्षा आदि को मेडल देकर सम्मानित भी किया। उन्होने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स भी दिए। सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। छात्रों ने भी अपने सभी गुरूजनों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ गणित शिक्षक फारूख खान ने मुझे पास बुला लो गले लगा लो गीत सुनाया। जिससे सभी की आंखे नम हो गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद पटेल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक बोर्ड परीक्षा में लाने वाले छात्रों को ग्यारह हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.