नगर निगम ने पकड़े 21 अवारा कुत्ते

लखनऊ। खदरा में खूंखार हुए आवारा कुत्तों के खिलाफ नगर निगम ने गुरुवार को अभियान चलाया। डाग कैचिंग दस्ता ने 21 कुत्तों को कब्जे में लिया और उन्हें कान्हा उपवन भेज दिया है।
खदरा में मंगलवार को रोजा इफतार के बाद आवारा कुत्तों ने चार बच्चों समेत दस लोगों को काटकर घायल कर दिया था। इससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त थी। खूंखार हुए कुत्तों को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायत भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। एक साथ दस लोगों को घायल होने के बाद लोगों की नाराजगी काफी बढ़ गई थी। गुरुवार को नगर निगम का डाग कैचिंग दस्ता वाहनों के साथ क्षेत्र में पहुंचा और 21 कुत्तों को पकड़कर कान्हा उपवन भेज दिया। नगर निगम की कार्रवाई के बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ। अपर नगर आयुक्त अनिल मिश्र ने कहा कि सभी कुत्तों की नसबंदी की जाएगी और इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.