दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपहरण व हत्या के मामले में भगोड़ा लेडी डॉन निधि उर्फ भारती (27) को गिरफ्तार किया है। वह चार वर्ष से फरार चल रही थी। जमानत मिलने के बाद से आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी। कोर्ट ने उसे वर्ष 2018 में भगोड़ा घोषित कर दिया था।
उस पर अपने साथियों के साथ अपनी बहन के प्रेमी का अपहरण कर उसे चलते ट्रक के सामने फेंकने का आरोप है। इस मामले को आरोपियों ने सड़क दुर्घटना दिखाने की कोशिश की थी, मगर पुलिस जांच में साजिश का पर्दाफाश हो गया था। आरोपी गैंगस्टर राहुल जाट की पत्नी है। राहुल जाट शातिर गैंगस्टर रोहित चौधरी व अंकित गुर्जर (मृतक) का साथी है।
स्पेशल सेल डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार इंस्पेक्टर शिव कुमार को गोविंदपुरम, गाजियाबाद में निधि उर्फ भारती की गतिविधियों के बारे में पता लगा था। इसके बाद 19 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि निधि गोविंदपुरम, गाजियाबाद स्थित एक कैफे में आएगी।
एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार व एसआई राजेश शर्मा की टीम ने कैफे में 19 मार्च की शाम को घेराबंदी कर गांव सरीफाबाद राजपुर, फारूख नगर लोनी गाजियाबाद निवासी निधि को गिरफ्तार कर लिया।
निधि व उसके पति गैंगस्टर राहुल जाट ने नौ साथियों के साथ जीटीबी एंक्लेव से एक अप्रैल, 2015 को सागर उर्फ चुन्नू को अपने घर बुलाकर अपहरण कर लिया था। इन लोगों ने उसे बांधकर बेरहमी से पीटा और बागपत ले जाकर मुख्य सड़क पर चलते ट्रक के सामने फेंक दिया था। ट्रक से कुचलने से सागर की मौत हो गई थी।
हेरोइन तस्करी में महिला गिरफ्तार
उत्तम नगर थाना पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के कब्जे से 20 लाख रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की है। पुलिस महिला आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान जेजे कालोनी उत्तम नगर निवासी सुरेखा (49) के रूप में हुई है। जिला पुलिस मादक द्रव्य की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करती है। इसके लिए पुलिस टीम लगातार इलाके में गश्त करती है।