एमएलसी प्रत्याशी को जिताने में जुट जाएं कार्यकर्ता: नरेश उत्तम – विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का किया दुरूपयोग
नवनिर्वाचित विधायकों का प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत
फतेहपुर। एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें विधान परिषद की स्थानीय निकाय सीट पर पार्टी प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव को जीत दिलाने की रणनीति तय की गई।
सोमवार को विधान परिषद चुनाव स्थानीय निकाय सीट को लेकर जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा की बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शिकरत करते हुए कार्यकर्ताओं को विधान परिषद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत हासिल कराने के बाबत निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव 2022 के बाद आयोजित हुई सपा की पहली बैठक में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों की हार पर चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोलते हुए आयोग की मशनीरी को भाजपा सरकार के दबाव में कार्य करने के आरोप लगाया। साथ ही प्रत्याशियों द्वारा कार्यकर्ताओं को तरजीह न देना हार का बड़ा कारण बताया।
बैठक को संबोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधानसभा चुनाव में आयोग की मशीनरी पूरी तरह सरकार के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग भाजपा की कठपुतली की तरह कार्य करती रही। समाजवादी पार्टी के विरुद्ध कार्य किया गया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्थानीय कार्यकर्ताओं को तरजीह न देकर चंद लोगों से घिरे रहे। जिसके कारण भी पार्टी प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर सपा कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जनपद सीमा पर सपा कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत करने के पश्चात लगभग आधा सैकड़ा वाहनों के जूलूस के साथ पार्टी कार्यालय पहुँचे जहां जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकताओं ने फूल-मालाओ से लादकर जमकर स्वागत किया।
इस दौरान विधानसभा चुनाव में जनपद सदर विधानसभा से विधायक निर्वाचित चंद प्रकाश लोधी व हुसैनगज विधानसभा से विधायक ऊषा मौर्या द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बुके व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित विधायको को जीत की बधाई दी गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा कानपुर फ़तेहपुर सीट से निवर्तमान एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव को एक बार फिर से एमएलसी पद का प्रत्याशी बनाया गया है। एमएलसी चुनाव को भी सपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तरह ही लेते हुए पार्टी प्रत्याशी के लिये तन व मन से जुट जाएं। उन्होने कहा कि छल व बल से भाजपा ने सत्ता हासिल की है। विधान परिषद के चुंनाव में एक बार फिर से सपा प्रत्याशी जीत दर्ज करेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, दयालू गुप्ता, रामतीर्थ परमहंस, मोईन खान, हाजी रजा, हाजी रफी अहमद, वली उल्ला, केतकी सिंह यादव, दलजीत निषाद, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, नफीस उद्दीन, वंदना राकेश शुक्ला, जगदीश उर्फ जालिम सिंह, मो. आजम खां, राजू कुर्मी, अंकित सचान, खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख, डीडी कुशवाहा, रीता प्रजापति, तनवीर हैदर, जंग बहादुर सिंह मखलू, रेशमा सिद्दीकी, तरन्नुम परवीन, नफीसा बानो, रहीम राईन कादरी, रवींद्र यादव, यासिर सफीर, अंसारूल हक सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।