इस्लामी जानकारी की एप ‘लिंजर’ का बीटा वर्जन लॉन्च

लखनऊ। इस्लामी जानकारी की एप ‘लिंजर’ का बीटा वर्जन आज यहाँ लॉन्च किया गया। इस एप में सुधार के बाद इसे पहली रमज़ान को जनता के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। एप्लीकेशन का विकास कार्य पिछले एक साल से जारी था।
लिंजर लाइफ़साइकल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सलमान रज़ा ने बताया कि इस एप्लीकेशन की थीम ‘लर्न, प्ले एंड विन’ रखी गई है जिसका अर्थ है कि नौजवान इस्लाम के बारे में खेल खेल में सीखें और क्विज में हिस्सा लेकर इनाम भी जीते। एप्लीकेशन में क्विज के अलावा, नमाज़ का ट्रैकर, ऑनलाइन कोर्स, ई बुक्स लाइब्रेरी, दुआ और वज़ीफ़ा की फीचर रखे गए हैं। क़ुरआन और हदीस के विशेष अध्ययन की व्यवस्था है। रमज़ान की शुरूआत के साथ ही यह एप्लीकेशन जनता के लिए जारी कर दी जाएगी। एप्लीकेशन में यूज़र अपना प्रोफ़ाइल बना सकेंगे, जहाँ से उन्हें फॉलोवर मिलेंगे। वह अपनी एक्टिविटी को वहीं सेव कर सकेंगे और इसी आधार पर वह क्विज में भी भाग ले सकेंगे।
सलमान रज़ा ने बताया लॉन्च के समय भारत के कई प्रख्यात मुफ़्ती, इस्लामी विद्वान और स्कॉलर मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना नफ़ीस मिस्बाही, अनवार अहमद बग़दादी, मुफ़्ती अज़हार अहमद, मौलाना साजिद, मौलाना हारून, प्रोफ़ेसर अख़लाक़ उस्मानी, डॉ. सलमान अज़हरी, मुफ़्ती शाहिद मिस्बाही, मौलाना ज़फ़र बरकाती, मुफ़्ती सनाउल मुस्तफ़ा, फ़ारूक़ मुस्तफ़ा, मौलाना शाह आलम, कमाल अहमद समेत कई इस्लामी विद्वानों और स्कॉलर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.