कच्चा घर गिरने से सास की मौत, दामाद घायल

बहुआ/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के ललौली कस्बा में मंगलवार की भोर में करीब चार बजे एक कच्चा घर भर-भराकर गिर गया। घर में सो रहे सास व ससुराल आया दामाद मलबे में दब गए। जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से बहुआ पीएचसी भेजा, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सास की मौत हो गई, दामाद को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार ललौली कस्बा के नूरगंज मोहल्ले में आज सुबह कुरैशा बीबी का कच्चा घर भर-भराकर गिर गया। जिससे घर में सो रही कुरैशा बीबी (55) पत्नी स्व. रसीद अहमद (बुल्लू शाह) और दामाद लियाकत अली (32) पुत्र स्व. साहब अली निवासी बदौसा जिला बांदा मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगो व परिजनों में कोहराम मच गया। किसी तरह से ग्रामीणों ने मलबा में दबे सास-दामाद को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से ले जाकर बहुआ पीएचसी पहुंचाया। दामाद लियाकत अली का एक पैर फैक्चर हो गया और गंभीर चोटें आई। वहीं सास कुरैशा बीबी के सीने में चोटे व गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को सीएचसी के चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सास कुरैशा बीबी की मौत हो गई, जबकि उसका दामाद जिला अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहा है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दामाद लियाकत अली 20 मार्च को अपने गांव बदौसा से अपनी पत्नी गुलनाज व बेटे नुसरत अली, बेटियां जैनब, हुमैरा, नैरा के साथ ससुराल कस्बा ललौली आया था। गनीमत तो यह रही कि शाम को खाना खाने के बाद पत्नी गुलनाज बच्चों के साथ सामने रह रहे भाई अब्दुल खालिक उर्फ कल्लू के घर सोने चली गई थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बुजुर्ग कुरैशा बीबी अपने बेटे अब्दुल खालिक उर्फ कल्लू शाह से अलग कच्चे मकान में रहती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.