शौचालय निर्माण मे लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही- डीएम
फतेहपुर। न्यूज वाणी शुक्रवार को जिलाधिकारी अन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारियों, एडीओ पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण में यदि शिथिलता पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने शौचालयों की जीओ ट्रैकिंग ससमय सेे करने पर ग्राम विकास अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खानापूर्ति न की जाये शौचालय निर्माण की सही तरीके से मानिटरिंग करें। उन्होने कहा कि एक सप्ताह के बाद दोबारा बैठक बुलाई जायेगी यदि लापरवाही पायी गयी तो कार्यवाही की जायेगी तथा निर्देशित किया कि लक्ष्य पूरा होने से पहले कोई भी खण्ड विकास अधिकारी मुख्यालय नही छोड़ेगा तथा कहा कि पूरी संजीदगी के साथ कार्य करें और प्रत्येक दिन शौचालय निर्माण की प्रगति के बारे में रिपोर्टिंग करेंगे। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर ले कि जितने शौचालयों की धनराशि सम्बन्धित ग्राम पंचायत को मिल गयी है उतने का कार्य एक सप्ताह के अन्दर करा लें। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मृत्यु प्रमाण पत्र तीन दिन के अन्दर जारी करें इस कार्य को हर हाल में किया जाये तथा कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जो हैण्डपम्प लगे है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर रिबोर कराये तथा कहा कि तालाबों के चारों तरफ एवं सार्वजनिक स्थानों पर कतारबद्व तरीके से वृक्षारोपण कराये तथा कहा कि स्कूल, आॅगनबाड़ी केन्द्र एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहो पर सहजन के पेड़ लगवाये जाये। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच से मुक्त के सम्बन्ध में प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहें।