संपर्क मार्ग को जोड़ने वाले किनारों का कराया जाए निर्माण – जनहित विकास समिति ने अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। निर्माणाधीन नऊवाबाग से राधानगर बांदा सागर पीएसी बाईपास रोड संपर्क मार्ग को जोड़ने वाले किनारों का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर जनहित विकास समिति ने अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिए गए ज्ञापन में जनहित विकास समिति ने बताया कि विभाग द्वारा नऊवाबाग से राधानगर बांदा सागर पीएसी बाईपास में रोड व नाले का निर्माण चल रहा है। इस मार्ग व नाले के निर्माण से जुड़ने वाले संपर्क मार्ग के किनारे बहुत खराब हो गए हैं। लोग आए दिन मार्ग से गिरकर चुटहिल होते रहते हैं। दो पहिया वाहन से किसी तरह से निकल जाते हैं लेकिन चार पहिया वाहन बिल्कुल नहीं निकल पाते हैं। जिससे उक्त मार्गों से निकलने वाले लोगों को परेशानी होती है। इस संपर्क मार्ग के किनारों को ठीक नहीं किया गया तो उससे जयरामनगर से खंभापुर-राधानगर के मुख्य मार्ग हैं। अधिशाषी अभियंता से मांग किया कि जनमानस की समस्या को देखते हुए संपर्क मार्ग के किनारों को अतिशीघ्र बनवाया जाए। इस मौके पर अध्यक्ष अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्र एडवोकेट, हरिओम शुक्ला, सरताज हुसैन, बशीर अहमद, जयनारायण शर्मा, मो. फहीम खां, मो. शाकिर, विजय त्रिवेदी, विष्णु पांडेय, डा. सिद्धार्थ सिंह, निकित द्विवेदी, अभय शुक्ल, प्रदीप कुमार, रमजान अहमद, कमल मिश्रा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.